Advertisement
पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण करेंगे आंदोलन
सुदना पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में जलापूर्ति कराने के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया था, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कार्यपालक अभियंता को 15 दिन पहले दिया गया था आवेदन मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की सुदना पूर्वी पंचायत ड्राई जोन की ओर बढ़ रहा है. इस पंचायत के अधिकांश चापानल […]
सुदना पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में जलापूर्ति कराने के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया था, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
कार्यपालक अभियंता को 15 दिन पहले दिया गया था आवेदन
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की सुदना पूर्वी पंचायत ड्राई जोन की ओर बढ़ रहा है. इस पंचायत के अधिकांश चापानल खराब हो गये हैं. पेयजल संकट से पंचायत के लोग परेशान हैं. इस पंचायत के लोगों को सुदना ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर सुदना पूर्वी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों में रोष है.
पंचायत के मुखिया व पंसस ने कहा कि सुदना पूर्वी पंचायत को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं हो रहा है. सुदना पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में जलापूर्ति कराने के लिए ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया था, मगर इसका लाभ सुदना पूर्वी पंचायत के लोगों को नहीं मिल रहा है.
कुछ माह पहले पीएचइडी के सुदना जलापूर्ति केंद्र का मोटर खराब हो गया था, तो उसे बनाने के लिए दोनों पंचायत के लोगों से राशि ली गयी थी. मोटर बनने के बाद यह तय हुआ था कि दोनों पंचायत के लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा. समझौते के मुताबिक प्रतिदिन शाम में सुदना पूर्वी को पानी देना था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. इसके कारण सुदना पूर्वी के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.
जलमीनार से सुदना पूर्वी पंचायत में पानी देने के लिए जो रेलवे लाइन के किनारे पाइप लाइन बिछायी गयी है. इसमें सुदना पश्चिमी के कई लोगों ने अवैध कनेक्शन लिया है और मोटर लगा कर पानी लेते हैं. इस मामले की जांच के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को 15 दिन पहले आवेदन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सुदना पूर्वी के लोगों को जलापूर्ति का लाभ नहीं मिलने पर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement