27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल भेजे गये विधायक प्रतिनिधि

गढ़वा विधायक के प्रतिनिधि हैं रोशन पाठक रोशन पाठक नहीं चाहते थे कि अवैध उत्खनन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो चैनपुर(पलामू) : गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के गढ़वा जिले स्थित रंका प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि रोशन पाठक को मंगलवार को चैनपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. सोमवार को दोपहर में पुलिस ने विधायक […]

गढ़वा विधायक के प्रतिनिधि हैं रोशन पाठक
रोशन पाठक नहीं चाहते थे कि अवैध उत्खनन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो
चैनपुर(पलामू) : गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के गढ़वा जिले स्थित रंका प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि रोशन पाठक को मंगलवार को चैनपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. सोमवार को दोपहर में पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि रोशन पाठक को पकड़ा था. जानकारी के अनुसार अवैध उत्खनन रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापामारी में निकली थी. इस दौरान दो अवैध क्रशर को भी ध्वस्त किया गया था. इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार आदि शामिल थे.
चैनपुर थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि जब टास्क फोर्स छापामारी कर रही थी, तो उसी दौरान विधायक प्रतिनिधि रोशन पाठक वहां पहुंचे थे और टास्क फोर्स के कार्य को प्रभावित करना चाहते थे. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि अवैध पत्थर के उत्खनन में खुद रोशन पाठक भी शामिल रहते हैं, ऐसी सूचना वन विभाग के पास थी. इसलिए रोशन पाठक नहीं चाहते थे कि अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसलिए वह अपना राजनीतिक प्रभाव दिखाकर टास्कफोर्स के कार्य को प्रभावित करना चाहते थे. जब कार्रवाई नहीं रुकी, तो वह पुलिस से उलझने लगे. मना किया गया, फिर भी नहीं माने. इसके बाद पुलिस से झड़प करने के मामले में उन्हें पकड़ा गया. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
यह देखा जा रहा है कि किस तरह अवैध पत्थर के उत्खनन के मामले में विधायक प्रतिनिधि शामिल हैं. क्योंकि गढवा का रंका प्रखंड का सीमा चैनपुर थानाक्षेत्र से छूता है, इसलिए करसो और उसके आसपास के इलाको में जो अवैध उत्खनन होता है, उसमें रौशन पाठक की भूमिका है या नहीं, इस बिंदू पर गहन छानबीन की जा रही है.
विधायक प्रतिनिधि को आज जेल भेज दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर चैनपुर थाना क्षेत्र के पतरिया के बबलू भुइयां व कुमनी गांव के रविंद्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये दोनो आरोपी लाल वारंटी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें