चैनपुर (पलामू) : प्रखंड के पूर्वडीहा के पास कोयल नदी में मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया.
श्रीश्री 1008 धर्मविलीन सुखदेवाचार्य त्रिदंडीजी महाराज की पुण्य स्मृति में मेला का आयोजन किया जाता है. यहां 18 वर्ष से मेले का आयोजन होते आया है. मंगलवार को मेले का उदघाटन झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया.
श्री तिवारी ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति की पहचान है. इस संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संस्कृति के आदान-प्रदान का सहज माध्यम मेला है. क्योंकि मेला में कई क्षेत्रों से लोग आते हैं और दूसरे की संस्कृति के बारे में जानते, समझते हैं.
पूर्व सांसद घुरन राम ने मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित मेला में शामिल लोगों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये कलाकारों को शुभ कामना दी. मेला के आयोजनकर्ता पपलू दुबे ने कहा कि इस मेले के आयोजन की सफलता में सिर्फ पूर्वडीहा ही नहीं, बल्कि जिले के कई गांवों का शारीरिक, मानसिक व आर्थिक सहयोग रहता है.
इस मौके पर झाविमो के जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव हृदयानंद मिश्र, राजद नेता प्रमोद यादव आदि ने मकर संक्रांति की शुभ कामना दी. भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. वहीं निगुर्ण गायक मदन राय ने भी पुरानी भोजपुरी गीतों को प्रस्तुत किया.
बिजली रानी, सुधा मिश्र व शैलेश दुबे ने भी गीत के माध्यम से जलवा बिखेरा. इसे सफल बनाने में आयोजन समिति के अरुण दुबे, रामसरेख दुबे, सुखदेव दुबे, डॉ कृष्णमणि दुबे, कुलबुल दुबे, विमल दुबे, प्रदीप दुबे आदि सक्रिय थे.