27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी में सुरक्षा के थे मुकम्मल इंतजाम

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना केंद्र व उसके बाहर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये थे. मतगणना को लेकर पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद थीं, साथ ही सभी चौक -चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. गुरुवार की सुबह तय समय पर मतगणना का कार्य शुरू हुआ. उपायुक्त अमित […]

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना केंद्र व उसके बाहर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये थे. मतगणना को लेकर पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद थीं, साथ ही सभी चौक -चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. गुरुवार की सुबह तय समय पर मतगणना का कार्य शुरू हुआ. उपायुक्त अमित कुमार व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल की मौजूदगी में कार्य शुरू हुआ. डीसी व एसपी ने मतगणना के दौरान की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ.
सभी पदाधिकारी व कर्मी पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए थे. मतों की गिनती पूरी होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, प्रशिक्षु आइएएस दिव्यांशु झा, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शांति पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, एसडीओ महावीर एक्का, पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि, प्रभातरंजन बरवार सहित कई लोग मौजूद थे. मतगणना केंद्र पर सुबह से ही काफी चहल-पहल थी. प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता सुबह चार बजे से ही मतगणना केंद्र पर पहुंचने लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें