Advertisement
डीलर के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
पांडू(पलामू) : पांडू प्रखंड के भटवलिया गांव के कार्डधारियों ने सोमवार को डीलर विनय कुमार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्डधारी जनवरी व फरवरी माह का राशन लेने डीलर के घर पहुंचे थे. कार्डधारियों के पहुंचने से पहले ही डीलर विनय कुमार फरार हो गया. इसके बाद कार्डधारियों ने उसके भाई कृष्ण कन्हैया बैठा का […]
पांडू(पलामू) : पांडू प्रखंड के भटवलिया गांव के कार्डधारियों ने सोमवार को डीलर विनय कुमार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्डधारी जनवरी व फरवरी माह का राशन लेने डीलर के घर पहुंचे थे. कार्डधारियों के पहुंचने से पहले ही डीलर विनय कुमार फरार हो गया. इसके बाद कार्डधारियों ने उसके भाई कृष्ण कन्हैया बैठा का घेराव किया और जनवरी व फरवरी माह का राशन देने की मांग की.
मालूम हो कि दो माह पहले भी इस डीलर के खिलाफ कार्डधारियों ने बीडीओ मनोरंजन कुमार व एमओ से शिकायत की थी. इसके बाद भी डीलर की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया. कार्डधारी पुष्पा देवी, कमला देवी, रूदा देवी, कांति देवी, नेत्री देवी, पचिया देवी, चिंता देवी, झुबली देवी, वरती देवी, इंदु देवी, जवाहिर मिस्त्री आदि ने बताया कि डीलर ने जनवरी व फरवरी माह के राशन का उठाव कर लिया है.
कुछ कार्डधारियों को जनवरी माह का राशन दिया गया. 40 से अधिक वैसे कार्डधारी हैं, जिन्हें राशन नहीं मिला. मगर उनके कार्ड पर अंकित कर दिया गया. जब डीलर से राशन की मांग की गयी, तो वह टाल-मटोल करता रहा. अंतत: डीलर सोमवार को राशन देने के लिए बुलाया था.
जब वे लोग उसके दुकान पर गये, तो उसे गायब पाया. कार्डधारियों ने बताया कि डीलर के भाई कृष्ण कन्हैया बैठा डीलिंग करते हैं. डीलर व उसके भाई की मनमानी से कार्डधारी तंग आ चुके हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में पहल कर कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि डीलर विनय कुमार के पास अंत्योद्वय के 29 व बीपीएल के 189 कार्डधारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement