Advertisement
कांग्रेस के लिए चुनौती है उपचुनाव
मेदिनीनगर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पांकी विधानसभा उपचुनाव को पार्टी ने चुनौती के रूप में लिया है. पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस कमेटी के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हैं, साथ ही यूपीए के घटक दल राजद, जदयू, झाविमो के नेताओं […]
मेदिनीनगर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पांकी विधानसभा उपचुनाव को पार्टी ने चुनौती के रूप में लिया है. पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस कमेटी के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय हैं, साथ ही यूपीए के घटक दल राजद, जदयू, झाविमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गयी है. श्री शुक्ला बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पांकी विस क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो रही है.
क्योंकि प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू के पिता स्वर्गीय विदेश सिंह ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किया है, उसे जनता भूल नहीं सकती है.
पांकी विस क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाने का संकल्प स्वर्गीय विदेश सिंह का था. इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उनके पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू को कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. जनता के गोलबंद होने से उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा से अब लोगों का मोहभंग हो गया है, क्योंकि जनता को गुमराह कर भाजपा केंद्र व राज्य सरकार में सता हासिल की.
मगर जनता की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो पांकी विस क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में यूपीए घटक दल का भरपूर समर्थन मिल रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में इरफान सिदकी, जयनंदन प्रसाद, मिथिलेश सिंह, तपेश्वर प्रसाद, जीतेंद्र कमलापुरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement