Advertisement
मई तक 30 करोड़ रुपये का समायोजन नहीं, तो वेतन बंद
मेदिनीनगर : शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम ने कहा कि विद्यालयों में नामांकन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवं मध्याह्न भोजन सही तरीके से होना चाहिए. इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यालयों में समय पर समय पर निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीइइओ माह में 30 विद्यालयों का निरीक्षण करें. आरडीडीइ बीसीसी मिशन […]
मेदिनीनगर : शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम ने कहा कि विद्यालयों में नामांकन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवं मध्याह्न भोजन सही तरीके से होना चाहिए. इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यालयों में समय पर समय पर निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीइइओ माह में 30 विद्यालयों का निरीक्षण करें. आरडीडीइ बीसीसी मिशन में आयोजित समीक्षा बैठक में बेाल रहे थे.
इसकी अध्यक्षता डीएसई रामप्रसाद मंडल ने की. आरडीडीइ ने कहा कि शिक्षकों को अपने विद्यालय के प्रति जबावदेही का बोध कराये. कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं करेंगे, तो डर पैदा नही होगा. उन्होंने कहा कि कार्य के समय कोई दोस्ती नहीं होनी चाहिए. अगर कोई भी कर्मी अपनी जबावदेही के प्रति गंभीर नही है, तो कार्रवाई जरूर करें.
उन्होंने कहा कि 30 करोड़ की राशि का समायोजन मई तक पूरा नहीं होता, तो लेखापाल एवं बीपीओ का वेतन मई माह का काट लिया जायेगा. आरडीडीइ ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां बाल संसद का सहयोग लेकर विद्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करें. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सही होना चाहिए.
अधिकारी विद्यालय में चख कर जांच करें. जिले में नया नामांकन 11,755 का लक्ष्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लेना अनिवार्य है. जिन विद्यालय में शौचालय शुरू नही हुआ है. उसे तत्काल ठीक कर शुरू कराये. रंग-रोगन जिन विद्यालयों में नहीं हुआ है, अतिशीघ्र पूरा करायें. आरडीडीइ ने बैठक के दौरान चैनपुर बीइइओ जवाहर प्रसाद से विद्यालय चलें, चलायें अभियान के विद्यालयों का निरीक्षण करने की बात पूछा.
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बीइइओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का आदेश डीएसइ को दिया. मौके एडीपीओ मोहम्मद अनवर अली, एपीओ चंद्रदीप राम, लेखा पदाधिकारी विवेक कुमार, एरिया अफसर धनेश्वर उरांव, बीइइओ जवाहर प्रसाद, सोमेश्वर चौधरी, रामनाथ श्रमिक, जग्रनाथ सिंह, मुकंूद मरांडी, अरूण वैद्य, बीआरजी अनिल सिंह, अमोद सिंह, चिन्ना सिंह, संतोष कुमार, ओमप्रकाश पाठक, अतुल अखौरी सहित कई लोग
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement