हैदरनगर : जपला–हैदरनगर मुख्य पथ स्थित दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई को होगा. इस आशय की जानकारी उर्स कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने दी. उन्होंने बताया कि उर्स को लेकर तैयारी में कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य जुट गये हैं.
उन्होंने कहा कि मजार शरीफ का जीर्णोद्धार भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. कव्वाली कार्यक्रम हैदरनगर के बल्डीहरी गांव निवासी सेठ इब्राहिम के सौजन्य से होगा. उन्होंने भी सारी तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम के लिए मशहूर कव्वाल बच्चा नसीम कौसर व मशहूर टीवी आर्टिस्ट कव्वाला फिरदौस जहां को 15 मई के लिए आमंत्रित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों कलाकारों के साथ कमेटी ने एकरारनामा भी कर लिया है.
कार्यक्रम को लेकर सदस्यों व आम लोगों में काफी उत्साह है. श्री हुसैन ने बताया की कार्यक्रम के उदघाटन के लिए भी विचार विमर्श किया जा रहा है. पूर्व में पांकी के विधायक विदेश सिंह द्वारा उदघाटन का निर्णय लिया गया था. उनके आकस्मिक निधन के बाद उदघाटन को लेकर विचार कर एक सप्ताह में निर्णय लिया जायेगा