Advertisement
बेटी की आनी थी बारात पिता की निकली अरथी
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव में चहल-पहल थी. खुशी का माहौल घर में भी बना हुआ था. विशुनदेव सिंह अपने मेहमाननवाजी में जुटे थे. कई रिश्तेदार उनके घर में पहुंचे थे. हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. विशुनदेव सिंह की खुशी का एक और कारण यह भी था कि […]
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव में चहल-पहल थी. खुशी का माहौल घर में भी बना हुआ था. विशुनदेव सिंह अपने मेहमाननवाजी में जुटे थे. कई रिश्तेदार उनके घर में पहुंचे थे. हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी.
विशुनदेव सिंह की खुशी का एक और कारण यह भी था कि वह अपनी बेटी व बेटे दोनों का विवाह कर रहे थे. गुरुवार की रात वह हल्दी की रस्म अदा करने के बाद बैठे थे, इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने उन्हें संभालने का कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड दिया. विशुनदेव सिंह की पुत्री सीमा का विवाह शुक्रवार को होना था. उनके घर पर बारात आने वाली थी, वहीं 24 अप्रैल को उनके बेटे का बारात भी जानेवाली था. विशुनदेव सिंह के दम तोड़ते ही वातावरण गमगीन हो गया.
खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया. रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों ने कहा कि सादे समारोह में विवाह की रस्म अदा की जायेगी. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया लालती देवी, लवलेश यादव वहां पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement