मनिका : प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका मध्य विद्यालय में बुधवार को 104 विद्यार्थियों के बीच 52 हजार रुपये छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक सचिदानन्द पाठक ने बताया कि एससी/एसटी एवं ओबीसी के विद्यार्थियों के बीच पांच सौ रुपये प्रति छात्र के हिसाब से राशि का वितरण किया जाना है.
पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान , समाजसेवी अजीत कुमार, वार्ड सदस्या रीगा देवी, सचिन कुमार ने विद्यार्थियों के बीच राशि का वितरण किया.