27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाना मत बनाइये, काम कीजिये

मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने ड्राइजोन के रूप में चिह्नित सदर प्रखंड के निमिया व नगर पर्षद क्षेत्र के आबादगंज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ढिलाई बरतने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि आंकड़ों में मत उलझाइये, बहानेबाजी […]

मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने ड्राइजोन के रूप में चिह्नित सदर प्रखंड के निमिया व नगर पर्षद क्षेत्र के आबादगंज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ढिलाई बरतने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगायी.
कहा कि आंकड़ों में मत उलझाइये, बहानेबाजी मत कीजिये, ऐसा काम कीजिये, जिससे जनता को राहत मिले, जनता को आहत करने का काम न करे. जलापूर्ति की योजना तैयार है, पर उसका लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लिए आखिर जिम्मेवार कौन है? जब यह सवाल उपायुक्त ने निमिया गांव में पूछा तो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सफाई दी गयी कि योजना पूर्ण हो गयी है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है. इस पर डीसी श्री कुमार ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या मामला है, कहां परेशान है?
ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि योजना अधूरी है, जिला योजना आनाबद्ध निधि से 33 लाख रुपये से जलापूर्ति की योजना बनी है. इसके तहत निमिया गांव में जलापूर्ति करना था.
सभी टोलों में पाइपलाइन बिछायी जानी थी, लेकिन पूरब टोला में ही केवल पाइप बिछी है, जबकि मेहता टोला में सिर्फ बोरिंग हुई है, वहां भी पाइप नहीं बिछी है. योजना पूर्ण हुए बिना पांच फरवरी को इसका उदघाटन करने की योजना तैयार कर ली गयी थी, जिसका विरोध किया गया कि योजना पूर्ण कर लें, उसके बाद उदघाटन करायें. इस पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का विरोध वाजिब है, उन्होंने कार्यपालक अभियंता को कहा कि बुधवार से निमिया में जलापूर्ति शुरू करायें, जहां कार्य अधूरा रह गया है, वहां एक सप्ताह के अंदर पूरा करें.
ताकि सभी जगहों पर पानी मिले. जरूरत पड़ने पर यहां टैंकर से भी जलापूर्ति करायें. एक सप्ताह के बाद वह पुन: इस गांव में आयेंगे, देखेंगे कि कार्य हुआ या नहीं. इसके बाद उन्होंने गांव के कुएं का भी निरीक्षण किया, देखा कि जलस्तर काफी नीचे चला गया है. ग्रामीणों ने बताया कि टैंकर से पानी मंगवाकर कुआं में भरवाया जा रहा है.
मालूम हो कि ड्राईजोन के रूप में चिन्हित निमिया गांव व आबादगंज सहित शहर के कई इलाकों में व्याप्त जल संकट पर प्रभात खबर ने लगातार खबर प्रकाशित की थी, सोमवार के अंक में भी निमिया के जल संकट को लेकर खबर छपी.
खबर छपने के बाद उपायुक्त श्री कुमार जल संकट से प्रभावित इलाकों में जाकर खुद जायजा लिया. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस दिव्यांशु झा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह, सहायक अभियंता नवीन भगत,नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, एई विनय सिंह, जोंड पंचायत की मुखिया आरती देवी, ग्रामीण अरूण मेहता, हीरानंद मेहता, अवधेश मेहता, केदार मेहता आदि मौजूद थे.
आबादगंज में आज से शुरू होगी टैंकर से जलापूर्ति : बुधवार से शहर के ड्राइजोन के रूप में चिह्नित आबादगंज में टैंकर से जलापूर्ति शुरू करा दी जायेगी. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को आबादगंज की स्थिति का जायजा लिया, उसके बाद उन्होंने यह निर्देश दिया. उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि इस स्थिति में विलंब नहीं होना चाहिए. पेयजल संकट गहरा चुका है और लोग परेशान हैं.
प्रक्रिया में मामले को उलझा कर रखने का क्या औचित्य है. इस तरह के कार्य प्राथमिकता के स्तर पर होना चाहिए. मामले को लटका कर रखने की प्रवृत्ति का त्याग करें, हर हाल में बुधवार से टैंकर से जलापूर्ति शुरू हो जाये, इसे सुनिश्चित करें. साथ ही जलापूर्ति शुरू कराकर उसकी सूचना भी देने को कहा गया है.
उपायुक्त श्री कुमार ने आबादगंज के जल संकट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि आइटीआइ एवं पीएचडडी के टंकी से इस क्षेत्र में जलापूर्ति होती है, मगर लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है.
पिछले वर्ष पीएचइडी की टंकी से एसपी कोठी रोड होते राइजिंग पाईप बिछाया गया था, उससे भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि उंचाई होने के कारण यह स्थिति बनी है. इस पर डीसी श्री कुमार ने कार्यपालक अभियंता को कहा कि देखें कि वॉल्ब लगा देने से यह समस्या दूर होगी या नहीं. यदि वॉल्ब लगा देने से समस्या दूर होगी, तो तत्काल वॉल्ब लगाये, ताकि लोगों को पानी मिल सके.
स्थानीय लोगों ने डीसी के समक्ष कहा कि कई लोगों ने राइजिंग पाईप से कनेक्शन ले रखा है. इस कारण भी पानी नहीं मिल पा रहा है. इस पर डीसी श्री कुमार ने पूरे मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौपने को कहा है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. डीसी ने कहा कि किसी भी स्थिति में इन मामलों में लापरवाही न बरती जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें