Advertisement
15 दिन से एनएच-75 का निर्माण ठप
मेदिनीनगर : एनएच-75 के सुदृढ़ीकरण का कार्य बंद है. किन कारणों से बंद है, इसके बारे में अधिकारिक तौर पर कोई भी कुछ कहने से परहेज कर रहा है. लेकिन जो चर्चा है, उसके मुताबिक स्थानीय स्तर के ठेकेदारों ने इस कार्य को पिछले 15 दिन पहले बंद करा दिया है. बताया जाता है कि […]
मेदिनीनगर : एनएच-75 के सुदृढ़ीकरण का कार्य बंद है. किन कारणों से बंद है, इसके बारे में अधिकारिक तौर पर कोई भी कुछ कहने से परहेज कर रहा है. लेकिन जो चर्चा है, उसके मुताबिक स्थानीय स्तर के ठेकेदारों ने इस कार्य को पिछले 15 दिन पहले बंद करा दिया है. बताया जाता है कि स्थानीय ठेकेदारों ने संवेदक से पेटी पर कार्य लेकर काम किया था, लेकिन संवेदक द्वारा पेटी के ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया है, इसलिए ठेकेदारों ने काम बंद करा दिया है. इधर काम बंद हो जाने के कारण आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.
राजहरा के अजय पांडेय का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य बंद है. इस वजह से काफी धूल उड़ रहा है.इससे सड़क के किनारे बसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कार्य शुरू था, तो पानी का छिड़काव भी होता था, जिससे कुछ राहत मिलती थी, लेकिन काम बंद हो जाने के बाद पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है. इस बीच ग्रामीणों ने बैठक कर कार्य शुरू कराने के लिए सक्रिय पहल करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक-दो दिनों के अंदर कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे. निर्माण कार्य बंद रहने से काफी परेशानी हो रही है. पथ निर्माण का कार्य पड़वा-गढ़वा मार्ग पर लब्जी नदी से पड़वा मोड़ तक हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement