Advertisement
27 घर जले, 50 लाख रुपये का नुकसान
अगलगी : बसडीहा गोपाल गांव में लग गयी भीषण आग हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज से सटे कुटूंबा थाना के बसडीहा गोपाल गांव में भीषण आगजनी की घटना हुई. घटना में 27 घर जल कर राख हो गये. घर मे रखे नगदी , अनाज, कपड़े गहने भी स्वाहा हो गये. वहीं इस घटना में दर्जनों पशु […]
अगलगी : बसडीहा गोपाल गांव में लग गयी भीषण आग
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज से सटे कुटूंबा थाना के बसडीहा गोपाल गांव में भीषण आगजनी की घटना हुई. घटना में 27 घर जल कर राख हो गये. घर मे रखे नगदी , अनाज, कपड़े गहने भी स्वाहा हो गये. वहीं इस घटना में दर्जनों पशु भी जल गये. एक व्यक्ति झुलस गया. इस घटना में करीब 50 लाख रुपये को नुकसान हुआ है.
आग लगने के कारणों का पता नही चल सका. घटना दोपहर 1:30 बजे की है. ग्रामीणो के अनुसार सभी अपने- अपने घरो मे थे. इसी बीच पश्चिम दिशा से आग की लपटे आती हुई दिखाई दी और देखते ही देखते कई घर आग की चपेट में आ गये. हवा के तेज बहाव के कारण आग तेजी से फैल गयी. ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग ने सब कुछ बरबाद कर दिया था. प्रशासन द्वारा वहां तीन दमकल उपलब्ध कराये गये, वह भी आग पर काबू पाने में नाकाम रहा. इस भीषण में अग्निकांड में 27 घर पूरी जल गये. कई बकरियां जल गयीं.
जो हुए प्रभावित
धनेश्वर राम का दो घर पांच हजार नगद, बीस क्विंटल आनाज , केदार राम पचास हजार नगद, बीस क्विंटल अनाज, गहने ,पंकज राम के दस हजार नगद, अनाज, विगन राम के बीस हजार नगद , जुगेसर राम के अस्सी हजार नगद ,कपड़े अनाज, गहने, गोविंद राम के पचास नगद, सरदास राम के अस्सी हजार नगद, प्रदीप राम के पैंतालीस हजार का नगद, दीनदयाल राम के तीस हजार , बैजनाथ राम के बीस हजार नगद, नरेश राम के अस्सी हजार नगद ,सुखीत राम पैंसठ हजार नगद, अजीत राम संतोष राम, परमेश्वर राम, कृष्णा राम, रामााधार राम, आदि के घर जल गये. इनमे से कई लोगों के घर के शादी भी होनी थी. इसलिए घर मे नगदी, कपड़े, गहने , अनाज आदि रखे थे. रामाधार राम आग से झुलस गया. लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि अपने घरों से सामान भी नहीं निकाल सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement