28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम न चले हनुमान के बिना…

रामनवमी पर्व को लेकर निकला पंचमी का जुलूस मेदिनीनगर : पलामू में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर से लेकर गांव तक प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की धूम है. रामनवमी को लेकर लोग काफी उत्साहित है. विभिन्न […]

रामनवमी पर्व को लेकर निकला पंचमी का जुलूस
मेदिनीनगर : पलामू में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर से लेकर गांव तक प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की धूम है. रामनवमी को लेकर लोग काफी उत्साहित है. विभिन्न पूजा संघ इस पर्व पर महावीरी झंडा व रथ निकालने की तैयारी कर रहे हैं. चैत्र शुक्ल पंचमी सोमवार की शाम पूजा-अर्चना के बाद महावीरी झंडा स्थापित किया गया. कई पूजा संघ के लोग झंडा स्थापित करने के बाद पचकर्मा निकाला गया. इसके बाद रात में पंचमी का जुलूस निकला.
मेदिनीनगर में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में पंचमी का जुलूस निकाला गया. इससे पहले शहर के कई पूजा संघ के लोग महावीरी झंंडा स्थापित किया. जेनरल ने शिवाला रोड स्थित मंदिर व हॉकर संघ ने छहमुहान के पास झंडा स्थापित किया
पूजा-अर्चना के बाद जुलूस निकला. पंचमी के जुलूस में जेनरल के साथ हॉकर संघ, जय लक्ष्मी संघ, समाज कल्याण समिति, विश्व संघ, क्रांति संघ आदि ने महावीरी झंडा व बाजे-गाजे के साथ भाग लिया. जुलूस शिवाला रोड से निकल कर माली मुहल्ला, लाल कोठा, कसाब मुहल्ला, मुसलिम नगर, तेली पटी, लाल कोठा, कन्नीराम चौक, सत्तार सेठ चौक होते हुए विष्णु मंदिर पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना व आरती के बाद जुलूस का समापन हुआ. जुलूस के दौरान लोग प्रभु श्रीराम व हनुमान का जयघोष कर रहे थे. खिलाड़ी पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. भक्ति गीतो से वातावरण गूंज रहा था.
नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने शाम में ही सड़कों की सफाई कर दी थी. पर्व को लेकर जेनरल ने इलेक्ट्रॉनिक लाइट से शहर को सजाया गया था. साहित्य समाज चौक, जय भवानी संघ चौक, पंचमुहान चौक, कन्नी राम चौक पर लगे इलेक्ट्रॉनिक गेट से प्रकाश की व्यवस्था की गयी. जुलूस में जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर, दुर्गा जौहरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, महेश तिवारी, कमल गुप्ता, रोहित सिंह, आलोक शौंडिक, अरविंद अग्रवाल, दिपू चौरसिया, शंभु नाथ अग्रवाल, मोहन राम, गंगा सागर, सुनील सिंह आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें