22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता, पिता व पुत्र की अर्थी उठी

उजड़ गया एक परिवार मेदिनीनगर : दो दिन पहले की ही बात है. परिवार के सभी सदस्यों ने मिल कर नये वर्ष को सेलिब्रेट किया था. किसे पता था कि नये साल के तीसरे दिन ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ेगा. भोजपुर हाउस के अजय कुमार सिंह का चार जनवरी को रांची में […]

उजड़ गया एक परिवार

मेदिनीनगर : दो दिन पहले की ही बात है. परिवार के सभी सदस्यों ने मिल कर नये वर्ष को सेलिब्रेट किया था. किसे पता था कि नये साल के तीसरे दिन ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ेगा.

भोजपुर हाउस के अजय कुमार सिंह का चार जनवरी को रांची में आंख का ऑपरेशन होने वाला था. पहले 26 दिसंबर को ही डॉक्टर ने डेट दिया था. पर अचानक डॉक्टर का कहीं जाने का प्रोग्राम हो गया. इसलिए चार जनवरी को नंबर मिला था.

अजय कुमार सिंह पत्नी आरती सिंह व दोनों पुत्र अंकित सिंह व किन्नी सिंह के साथ तीन जनवरी को दोपहर करीब दो बजे रांची के लिए निकले थे. साथ में अंकित का दोस्त अभिषेक भी था.

अभिषेक पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार का रहनेवाला है. अंकित के दोस्तों की मानें, तो रांची जाने से कुछ घंटे पहले वह मिला था. काफी खुश था. बात की थी. उसे जानने वाले लोगों की मानें, तो लोगों की मदद करने के लिए वह हमेशा सक्रिय रहता था. वह अपने माता-पिता को लेकर अल्टो कार से रांची के लिए निकला. बताया जाता है कि कार भी दो-तीन माह पहले ही खरीदी गयी थी.

कुडू में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस पर सवार अजय कुमार सिंह, पत्नी आरती सिंह व पुत्र अंकित सिंह की मौत हो गयी. जबकि किन्नी और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हैं. अजय सिंह मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे, उनके भाई ठाकुर किरण सिंह ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदधारी रह चुके हैं. एक भाई कमल सिंह अधिवक्ता हैं. तीन भाइयों में सबसे छोटे अजय सिंह थे.

शनिवार को देर शाम शवों को रांची से मेदिनीनगर लाया गया. शव पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गयीं. घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोगों का कहना था कि न जाने इस हंसते-खेलते परिवार को किसकी नजर लग गयी.

इस परिवार की ही भोजपुर बस चलती है. घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर हाउस में लोगों का आना-जाना लगा रहा. लोगों की आंखें नम थीं. कोयल नदी के हरिश्चंद्र घाट पर दाह-संस्कार हुआ.

शवयात्रा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बलराम तिवारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, रमेश सिंह, सोमेश्वर प्रसाद, दीपक लाल, देवेंद्र प्रसाद, संतोषी तिवारी, जीवन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें