मेदिनीनगर : पलामू के लोगों ने नये वर्ष का जश्न मनाया. बुधवार को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नये वर्ष के जश्न मनाने की धूम रही. लोग अलग-अलग तरीके से नये वर्ष का स्वागत व शुरुआत किया.
कुछ लोगों ने घर में ही परिवार के साथ नये वर्ष को सेलिब्रेट किया, तो कुछ लोगों ने घर से बाहर निकल कर पिकनिक व खेलकूद का भी आनंद उठाया. मेदिनीनगर के कोयल नदी में नये वर्ष का जश्न मनाने वालों की भीड़ लगी थी.
इस वर्ष रेडिमेड पिकनिक का प्रचलन बढा, लोग अपने घर से ही खाने का समान बना कर ले गये थे. परिवार व मित्रों के साथ मिल बांट कर पिकनिक का आनंद लिया, वहीं लोग विभिन्न तरह के खेलों से मनोरंजन किये. कोयल नदी में महिलाओं ने शतरंग,लूडो,कबडी आदि खेल का भी आनंद लिया. इसी तरह अमानत नदी के तट पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे,लगभग दोपहर तक काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच गये थे.
शहर के कई लोग केचकी के पास कोयल और औरंगा के संगम क्षेत्र में भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी थी.