रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद मुंबई. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम इस सत्र में जीत से शुरुआत करके पहले ही लय हासिल करने की कोशिश करेगी, जो इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले दो सत्र में नहीं कर पायी थी. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के नयी आइपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ नौ अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में शुरुआती मुकाबले से पहले शर्मा ने कहा : पिछले दो वर्षों में मुंबई अच्छी शुरुआत नहीं कर पायी थी और पहले चार मैच गंवा बैठी थी। टीम का फोकस अच्छी शुरुआत करना है. टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत बहुत महत्वपूर्ण है. आइपीएल के 2014 सत्र में जब भारत में आम चुनाव के कारण टूर्नामेंट का पहला हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था, तो मुंबई की टीम ने पहले पांच मैच गंवा कर खराब शुरुआत की थी, हालांकि वे घरेलू स्थल वानखेड़े स्टेडियम में वापसी करने में सफल रही, लेकिन इसके बाद टीम एलीमिनेटर में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गयी थी. शर्मा और वेस्टइंडीज के लैंडल सिमंस की फॉर्म पिछले सत्र में काफी अहम रही थी, उन्होंने कहा कि वे इस साल शुरू में ही लय हिासल करना चाहेंगे. उन्होंने कहा : टी-20 लय का खेल है. अच्छी शुरुआत करना बहुत अहम है. हमने इस पर जोर दिया है. पिछले दो वर्षों में हम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाये थे, लकिन हम 2015 में खिताब के करीब पहुंच गये थे, लेकिन हम इस साल ऐसा नहीं करना चाहते.
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद मुंबई. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम इस सत्र में जीत से शुरुआत करके पहले ही लय हासिल करने की कोशिश करेगी, जो इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले दो सत्र में नहीं कर पायी थी. गत चैंपियन मुंबई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement