28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 करोड़ का केंदू पत्ता सड़ा

64 करोड़ का केंदू पत्ता सड़ा-पीएजी ने वन विकास निगम के ऑडिट में किया खुलासा विशेष संवाददाता4रांची वन विकास निगम का 45,53,575 लॉट केंदू पत्ता सड़ गया. इससे निगम को 64.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केंदू पत्तों की बिक्री के दौरान खरीदारों को अधिक पत्ते दिये गये. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने वन विकास निगम के […]

64 करोड़ का केंदू पत्ता सड़ा-पीएजी ने वन विकास निगम के ऑडिट में किया खुलासा विशेष संवाददाता4रांची वन विकास निगम का 45,53,575 लॉट केंदू पत्ता सड़ गया. इससे निगम को 64.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केंदू पत्तों की बिक्री के दौरान खरीदारों को अधिक पत्ते दिये गये. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने वन विकास निगम के ऑडिट के बाद सरकार को इससे संबंधित रिपोर्ट भेजी है.रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2015 में ऑडिट के दौरान यह पाया गया कि चार प्रक्षेत्रों के 45,53,575 लॉट केंदू पत्ते की बिक्री नहीं हुई. इससे निगम को नुकसान उठाना पड़ा. वर्ष 2012-13 में 93.13 करोड़ रुपये के केंदू पत्ते की बिक्री हुई थी. वर्ष 2013-14 में सिर्फ 57.88 करोड़ रुपये के केंदू पत्ते की ही बिक्री हुई. वर्ष 2013-14 में 25,800 लॉट की बिक्री नहीं हुई. इसमें नगर-बी का 6250, भंडरिया-ए का 4700,लातेहार-ए का 4500,बरवाडीह का 3300, सिमडेगा-सी का 3300 और सिमडेगा-डी का 3750 लाॅट केंदू पत्ता शामिल था. ऑडिट के दौरान निगम की ओर से केंदू पत्ते की बिक्री नहीं होने के दो कारण बताये गये. पहला कारण यह बताया गया कि 2012-13 में फसल और बिक्री दोनों ही बेहतर हुई थी. 2012-13 का केंदू पत्ता 2014 के बाजार में भी रहने की वजह से बिक्री कम हुई. इसके अलावा निगम द्वारा तय किये गये न्यूनतम मूल्य से भी कम पर खरीद का ऑफर आने की वजह से पत्ते की बिक्री नहीं हुई. इससे नुकसान हुआ.पीएजी ने निगम के इस तर्क को अमान्य कर दिया है. रिपोर्ट में केंदू पत्ते की बिक्री में गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि प्रतापपुर-बी-1/14 के खरीदार अंगद कुमार को अधिक केंदू पत्ता दिया गया. ट्रांजिट परमिट सहित अन्य दस्तावेज की जांच में पाया गया कि इस खरीदार ने 12 परमिट के सहारे 196 मानक बोरा अधिक केंदू पत्ता ढोया. इसी तरह वर्ष 2012 के लॉट(बरही-डी) के खरीदार इबरार को 2150 के बदले 3450 बोरा दिया गया. इसके लिए बोरे का सीरियल नंबर बदल दिया गया था. बरबाद हुए केंदू पत्ते का मूल्य लाख मेंक्षेत्र ® मूल्य हजारीबाग® 372.25गिरिडीह ®4711.25गढ़वा®324.10रांची ®582.89धालभूमगढ़®121.76

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें