13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 विद्यालयों में बंद है मध्याह्न भोजन

सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हाल में स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. सूचना के अनुसार 34 सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. शिक्षक कहते हैं कि इसकी सूचना बीइइओ को दे दी गयी है, जबकि बीइइओ कहते हैं कि इसकी सूचना उन्हें नहीं […]

सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हाल में स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. सूचना के अनुसार 34 सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. शिक्षक कहते हैं कि इसकी सूचना बीइइओ को दे दी गयी है, जबकि बीइइओ कहते हैं कि इसकी सूचना उन्हें नहीं है.
मेदिनीनगर : पलामू के सदर प्रखंड व नगर पर्षद क्षेत्र के 34 सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. मध्याह्न भोजन की योजना विद्यालयों में पिछले एक माह से बंद है. शिक्षकों के मुताबिक इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी है ,पर जिला शिक्षा अधीक्षक की मानें, तो उन्हें अब तक बीइइओ द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गयी है.
बताया गया कि अप्रैल माह का आवंटन अभी तक पलामू को प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मार्च में सभी स्कूलों में अतिरिक्त आवंटन दिया गया था, ताकि मध्याह्न भोजन की योजना बंद न हो. लगातार होनेवाली बैठकों में भी यह कहा जाता है कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद न हो, यदि बंद होने की स्थिति आ रही हो, तो उसके एक सप्ताह के पहले ही सूचना दें, ताकि व्यवस्था करायी जा सके. सुदूर प्रखंडों की बात छोड़ दी जाये, तो जो रिपोर्टहै, उसके मुताबिक मेदिनीनगर नगर पर्षद के तीन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुदूरवर्ती इलाकों में स्थिति क्या होगी.
जिन विद्यालयों में बंद है मध्याह्न भोजन
मेदिनीनगर नगर पर्षद क्षेत्र के नावाटोली के सर्वोदय बालिका मध्य विद्यालय, कसाव मुहल्ला के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय, कुंड मुहल्ला उर्दू बालिका मध्य विद्यालय, सदर प्रखंड के उमवि निमिया, एनपीएस चामा, मध्य विद्यालय जोंड, उमवि हिसरा पोखराहा, उमवि तेलियाबांध, एनपीएस मुसहरवा टोला, उमवि कसियारी टोला चियांकी, एनपीएस कुसूमटांड, पीढिया, उमवि गडईटोला निमियां, उमवि मटपुरही, उमवि चुकरू, उमवि जमुने, एनपीएस कसिया, एनपीएस मुखिया टोला चियांकी, उमवि टिकरवा टोला, प्राथमिक विद्यालय बढकी नेवी, न्यूप्रावि पिछूलिया टोला, उमवि कुसूमटांड, कन्या प्राथमिक विद्यालय जोंड, न्यू प्रावि पूर्णाडीह पोलपोल, उमवि तीनसुइया टोला, कन्या मध्य विद्यालय चियांकी, उमवि खैराट टोला, न्यूप्रावि नउवाटिकर चुकरू, न्यूप्रावि राजहरा टोला, नवप्राथमिक विद्यालय बजराहा, उमवि पोखराहा कला, उमवि पोखराहा खुर्द, एनपीएस चौधरी टोला कुंडलेवा, उमवि कुंडेलवा, मध्य विद्यालय सिंगरा कला का नाम शामिल है.
मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए
डीएसइ रामप्रसाद मंडल का कहना है कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है, इस मामले को लेकर सदर बीइओ को तलब किया जायेगा कि ऐसी स्थिति आखिर क्यों है, किसी भी हालत में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए.
शिक्षक भी गंभीर नहीं हैं : प्रमुख
सदर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी का कहना है कि उनके पास जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक 34 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. कई विद्यालयों में खुद जाकर उन्होंने देखा है कि मध्याह्न भोजन बंद है, शिक्षक भी इस मामले में गंभीर नहीं है. जब चावल समाप्त हो जाता है, तब विभाग को रिपोर्ट की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें