Advertisement
पेंशन लाभुकों की परेशानी दूर होगी
हैदरनगर : प्रभारी बीडीओ उमेश मंडल ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं में भुगतान संबंधित समस्या पर कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने विभिन्न मद में लंबित भुगतान की समस्या को दो दिनों में दूर कर लेने की हिदायत प्रखंड सहायक राकेश कुमार को दी. उन्होंने कहा कि बीएलओ समेत अन्य अस्थाई […]
हैदरनगर : प्रभारी बीडीओ उमेश मंडल ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं में भुगतान संबंधित समस्या पर कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने विभिन्न मद में लंबित भुगतान की समस्या को दो दिनों में दूर कर लेने की हिदायत प्रखंड सहायक राकेश कुमार को दी.
उन्होंने कहा कि बीएलओ समेत अन्य अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के साथ साथ मनरेगा योजना में लंबित भुगतान भी सुनिश्चित किया जायेगा. मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से इसके योजना मद में लंबित भुगतान को भी कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. उन्होंने पेंशन के लिए छह माह से भटक रही बुजुर्ग महिला बुद्धि बिगहा गांव की फुलमती कुंवर के भुगतान संबंधित समस्या को गंभीरता से लिया.
उन्हें उनके पेंशन भुगतान का मार्ग प्रशस्त किया. महिला ने बीडीओ से मिल कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में पहुंच रहे पेंशन लाभुकों के बैंक खाता व आधार संख्या के सत्यापन के साथ उनको जारी पेंशन राशि की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.
इसके बाद भी लाभुकों का पेंशन भुगतान करने में सीएसपी अथवा डाकघर के स्तर से उन्हें अनावश्यक परेशान किये जाने की शिकायत मिली तो, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन लाभुकों का पेंशन भुगतान नहीं हो सका है, इसके लिए प्रखंड कार्यालय के माध्यम से उनके खाते में छह माह की राशि भेजी जायेगी. इस मद में 36 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement