Advertisement
झारखंड के बड़े नेताओं में एक थे विदेश बाबू: सुनील सिंह
लेस्लीगंज : चतरा सांसद सुनील सिंह ने विधायक विदेश सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने तरहसी स्थित स्वर्गीय विदेश सिंह के आवास पर जाकर परिजनों से मिले और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि विदेश बाबू न केवल पलामू के बल्कि वह झारखंड के नेताओ में एक थे, […]
लेस्लीगंज : चतरा सांसद सुनील सिंह ने विधायक विदेश सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने तरहसी स्थित स्वर्गीय विदेश सिंह के आवास पर जाकर परिजनों से मिले और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
उन्होंने कहा कि विदेश बाबू न केवल पलामू के बल्कि वह झारखंड के नेताओ में एक थे, उनकी कमी पूरे राज्य को खलेगी. सांसद ने कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है. इसके पहले सांसद श्री सिंह लेस्लीगंज के व्यवसायी विजय दास के घर जाकर उनसे मिले. विजय दास को पिछले दिनों अपराधियों ने उनके दुकान पर गोली मार दी थी, जिससे उनके आंख की रोशनी चली गयी है.
सांसद श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि उनके इलाज के लिए हरसंभव मदद करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि इस मामले को वह डीजीपी को अवगत करायेंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, वरूण तिवारी, मंडल अध्यक्ष विक्रमादित्य दुबे, साधु मांझी, स्वराज सिंह चेरो, लातेहार जिलाध्यक्ष अमितनाथ शाहदेव, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, मुखिया धमेंद्र प्रसाद, पंसस निलकंठ गिरी आिद मौजूद थे.
गरीबों के मसीहा थे विदेश सिंह : मुक्तेश्वर
पाटन के गुप्तेश्वर सिंह के आवास पर पांकी विधायक विदेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शोकसभा हुई. इसकी अध्यक्षता राजद के युवा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विदेश सिंह गरीबों के मसीहा थे, उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया था.
मौके पर पाटन पश्चिमी जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय, सुरेश पांडेय, सतार अंसारी, उदय चंद्रवंशी, सिंधू प्रजापति, अरविंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इधर शिव शिष्य परिवार के द्वारा भी शोक प्रकट किया गया, जिसमें भाई गोकुलानंद तिवारी, सुषमा, प्रभा, चंद्रदेव विश्वकर्मा के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement