28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश को थी राजनीतिक व सामाजिक पहचान

सीपी सिंह बोले: राज्य ने जुझारू नेता खो दिया पांकी (पलामू) : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने विधायक विदेश सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बतायी है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विधायक विदेश सिंह पहचान थी. वह छोटे-छोटे मुद्दे को भी सदन में उठाने का काम […]

सीपी सिंह बोले: राज्य ने जुझारू नेता खो दिया

पांकी (पलामू) : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने विधायक विदेश सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बतायी है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विधायक विदेश सिंह पहचान थी. वह छोटे-छोटे मुद्दे को भी सदन में उठाने का काम करते थे.

वह हमेशा क्षेत्र के विकास व जनता के लिए चितिंत रहते थे, ऐसे नेता की कमी हमेशा खलेगी. वहीं राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विधायक विदेश सिंह के निधन से राज्य ने एक जुझारू नेता खो दिया. वह हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध रहते थे. उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है.इससे पहले पांकी विधायक विदेश सिंह के असामयिक निधन पर झारखंड विधानसभा परिवार ने शोक व्यक्त किया है.

इस संबंध में विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने उपायुक्त पलामू को भेजे गये पत्र में कहा है कि विदेश सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए झारखंड विधानसभा के स्पीकर की ओर से सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर को प्राधिकृत किया गया है. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह आये थे. सीपी सिंह व राधाकृष्ण किशोर ने पांकी जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें