या हुसैन, या अली के नारे से गूंजा इलाका
मेदिनीनगर : मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में मंगलवार को चेहलुम का जुलूस निकाला गया. सोमवार की शाम में विभिन्न मुहल्लों में गवारा घुमा. इसके बाद मंगलवार को विभिन्न कमेटी के लोग ताजिया व निशान के साथ जुलूस में शामिल हुए.
कई कमेटी डंका व तरशा के साथ जुलूस में भाग लिये. लोग या हुसैन, या अली के नारे लगा रहे थे. जुलूस में लोग इमाम हुसैन की शान में ‘दीन ए खुदा की राह में सब कुछ लुटा दिया, एहसान बड़े दीन पर तुम्हारे हुसैन हैं’ आदि गाते चलते रह थे. जगह-जगह पर गोल लगाकर पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया जा रहा था.
जुलूस मुसलिम नगर, पहाड़ी मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, कसाव मुहल्ला, माली मुहल्ला, शास्त्रीनगर से निकल कर कन्नी राम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णुमंदिर रोड, चावल पटी, गुडू पटी, घड़ा पटी होते हुए पंचमुहान चौक पहुंचा.
नावाटोली, बेलवाटिका, धोबी मुहल्ला से निकला जुलूस पंचमुहान चौक पर मिलन किया. इसके बाद इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में जुलूस डाबर दवाखाना होते हुए छहमुहान, जिला स्कूल चौक, सेवा सदन रोड, कोयल नदी किनारे, शिवालाघाट पहुंचा. कोयल नदी में शाहपुर के जुलूस के साथ मिलन किया गया.
खेल के प्रदर्शन के बाद जुलूस में शामिल लोग ताजिया व निशान के साथ शिवालारोड, आढ़तरोड होते हुए वापस हुए. शाम को हमीदगंज स्थित करबला में पहलाम किया गया. जुलूस में सब्जी बाजार का नवजवान कमेटी, नावाटोली का शान-ए-हुसैन, इसलामिया हवारी कमेटी, कुंड मुहल्ला का शहीद-ए-हुसैन, ख्वाजा हजरत कमेटी, पहाड़ी मुहल्ला का तारा-सितारा कमेटी सहित एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े ताजिया के साथ लोग जुलूस में शामिल थे.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इसे सफल बनाने में जेनरल के खलीफा सोहराब अली, नुर मोहम्मद तुलू, इमामुदीन खान, गुडू खान, नन्हे खान, अहमद खान, परवेज सिदकी, मोहम्मद क यूम, वशीम खान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद कलाम, इश्तेयाक, अलाउदीन राइन, आसीफ राइन सहित कई लोग सक्रिय थे.