Advertisement
घर घर से रोटी, हर पेट को रोटी
अविनाश मेदिनीनगर : समृद्धि की रोटी मेदिनीनगर में अपनी तरह का अनूठा अभियान है. रेडमा की शीला श्रीवास्तव ने आठ फरवरी, 2016 को ‘घर-घर से रोटी, हर पेट को रोटी’ के जरिये गरीब और भूखों का पेट भरा जाता है. रोटी संग्रह कर गरीबों में बांटा जाता है, ताकि वे भूखे न रहें. शीला कहती […]
अविनाश
मेदिनीनगर : समृद्धि की रोटी मेदिनीनगर में अपनी तरह का अनूठा अभियान है. रेडमा की शीला श्रीवास्तव ने आठ फरवरी, 2016 को ‘घर-घर से रोटी, हर पेट को रोटी’ के जरिये गरीब और भूखों का पेट भरा जाता है. रोटी संग्रह कर गरीबों में बांटा जाता है, ताकि वे भूखे न रहें. शीला कहती हैं कि अभियान का उद्देश्य किसी को निकम्मा बनाना नहीं, उन्हें समृद्ध करना है. खाली पेट सोने से मनुष्य कमजोर हो जाता है. सोचने, समझने और काम करने की क्षमता कम हो जाती है.
पेट में रोटी रहेगी, तो समृद्धि के बारे में सोचेगा. इसलिए अभियान को ‘समृद्धि की रोटी’ नाम दिया गया है. अभियान की टीम एक दिन पहले शहर के किसी इलाके में जाती है. घर-घर जाकर लोगों को अपने अभियान के बारे में बताया जाता है. आग्रह किया जाता है कि कल खाने का पैकेट तैयार रखें. उनकी टीम घर-घर से रोटी-सब्जी का पैकेट लेकर वैसे लोगों में बांट देती है, जिनके पास खाने को कुछ नहीं होता. खासतौर पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में.
कैसे मिली प्रेरणा
यूपी के महोबा जिले से जुड़ी वीडियो क्लिप देखी. पति पंकज बैंक में अधिकारी हैं, ने इस काम के लिए प्रेरित किया. कई लोगों ने कहा कि आप समर्थ हैं, गरीबों को रोटी दीजिये. बात देने की नहीं है. इसका उद्देश्य लोगों में सेवाभाव जगाना है, ताकि हर व्यक्ति समझे कि इस काम में उसकी भी भागीदारी है.
अभियान से जुड़े लोग : प्रो सरिता कुमारी, प्रो वंदना श्रीवास्तव, शर्मिला वर्मा, रेखा देवी, बैजंती देवी, पूनम सिन्हा, पुनिता सिंह, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, राकेश तिवारी सहित कई लोगों के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement