Advertisement
पुलिस के संरक्षण में पनप रहा है अपराध : बाबूलाल
मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. राज्य में पुलिस के संरक्षण में अपराध पनप रहा है. यही कारण है कि अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है. वह दिन-दहाड़े […]
मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. राज्य में पुलिस के संरक्षण में अपराध पनप रहा है.
यही कारण है कि अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है. वह दिन-दहाड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आम आदमी के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है. लेकिन शासन में बैठे लोग विकास व शांति झूठा ढिंढोरा पीटने में लगे हैं. हकीकत क्या है, इसे जनता समझ रही है.
श्री मरांडी सोमवार को पड़वा में पार्टी नेता राजन मेहता के घर पहुंचे. छह मार्च को राजन मेहता के भाई सदन मेहता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. राजन मेहता से मुलाकात कर श्री मरांडी ने घटना पर दुख जताया. कहा कि इस घटना से वह मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि दिन-दहाड़े हत्या हो रही है, लेकिन अपराधी नहीं पकड़े जा रहे हैं. इसे आखिर क्या कहा जाये. जबकि सदन मेहता को दो माह पूर्व धमकी मिली थी.
पुलिस को धमकी का ऑडियो टेप भी सुनाया गया. उसके बाद भी पुलिस सदन को सुरक्षा दे पाने में विफल रही.यदि पुलिस सक्रियता के साथ काम करती, तो संभव था कि सदन मेहता की जान बच जाती. इस दौरान झाविमो नेता राजन मेहता ने श्री मरांडी को बताया कि एक तरफ तो अपराधी नहीं पकड़े गये हैं, तो दूसरी तरफ हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने कहा कि जब कानून अपना काम नहीं करती है, तो लोग आक्रोश में सड़क पर उतरते हैं.
पुलिस अपनी नकामी छुपाने के लिए इस तरह का मुकदमा दर्ज करती है. यदि मुकदमा वापस नहीं हुआ, तो इस मामले को लेकर जिला से लेकर राज्यस्तर तक आंदोलन होगा. मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रभात भुइयां, उप प्रमुख चंद्रेश्वर मेहता, अधिवक्ता अनिल पांडेय, दिलीप शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement