पाटन (पलामू) : पाटन में मनरेगा के तहत 4167 शौचालय का निर्माण होगा. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार रुपये खर्च होंगे. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण स्वच्छता अभियान को एक गति मिले, इसके लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.
विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि वे अपने विधायक कोटे की राशि से भी विधानसभा क्षेत्र में शौचालय का निर्माण करायेंगे. इसके लिए 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. संपूर्ण स्वच्छता अभियान को गति मिले, इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं, ताकि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र भी खुले शौच से मुक्त हो सके. मनरेगा के तहत होने वाले शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया है.
ससमय कार्य पूरा हो, इसके लिए निगरानी भी की जायेगी. 4100 शौचालय पाल्हेकला, हिसरा बरवाडीह व नावाखास पंचायत में बनेगा. इसमें पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे. जो शौचालय मनरेगा के तहत बन रहे हैं, उसकी राशि सीधे लाभुक के खाते में जायेगा.