23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल खत्म, स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद

हुसैनाबाद (पलामू) : एक तरफ सरकार कहती है कि किसी भी हाल में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर हुसैनाबाद प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में चावल के अभाव में लगभग एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद प्रखंड में 169 विद्यालय हैं. कुछ विद्यालय को छोड़कर अधिकांश विद्यालयों […]

हुसैनाबाद (पलामू) : एक तरफ सरकार कहती है कि किसी भी हाल में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर हुसैनाबाद प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में चावल के अभाव में लगभग एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है.
जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद प्रखंड में 169 विद्यालय हैं. कुछ विद्यालय को छोड़कर अधिकांश विद्यालयों में फरवरी माह से चावल का आवंटन नहीं होने से मध्याह्न भोजन योजना पूरी तरह से बंद है. हालांकि की इस संबंध में प्रधानाध्यापक विभाग को लिखित सूचना भी दीहै. इस योजना के बंद होने से स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी हो रही है.
200 क्विटंल चावल का आवंटन हुआ : बीपीओ
मध्याह्न भोजन योजना के बारे मे पूछे जाने पर बीपीओ धर्मेंद्र उरांव ने कहा कि दो सौ क्विटंल चावल आवंटित किया गया है. सभी विद्यालयों में चावल की आपूर्ति की जा रही है. प्रति मध्य विद्यालय 100 केजी, न्यू प्राथमिकी विद्यालय में 50 केजी चावल उठाव करने का निर्देश दिया गया है. चावल आवंटन नहीं होने से मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें