मेदिनीनगर : झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने की. जिला चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी व गढ़वा जिला चुनाव प्रभारी प्रभात भुइयां की देखरेख में प्रखंड चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गये.
जिला चुनाव प्रभारी श्री केसरी ने बताया कि प्रखंड चुनाव प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. संगठन को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए प्रखंडों में चुनाव कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पाटन प्रखंड में चुनाव प्रभारी मुरारी पांडेय, छतरपुर में संजर नवाज, पडवा में कामेश तिवारी, नौडीहाबाजार मोहन जायसवाल, हुसैनाबाद नगर में उदय सिंह, मोहम्मदगंज में नरेश रजवार, हुसैनाबाद में शाह मुहम्मद, हैदरनगर में रणविजय सिंह, हरिहरगंज में जनेश्वर भुइयां, पीपरा में रविंद्र सिंह, विश्रामपुर में सतीश सिंह चेरो, विश्रामपुर ग्रामीण में राजन, नावा बाजार में मिथिलेश आिद को प्रभारी बनाया गया.