28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरत रही पुलिस

चिंता. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कांग्रेस ने पलामू पुलिस की कार्यवाही पर चिंता जतायी है. कहा है कि पलामू में असुरक्षा का माहौल है. सूचना होते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. मेदिनीनगर : कांग्रेस ने पलामू में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर चिंता जाहिर की है. कहा है कि […]

चिंता. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा
कांग्रेस ने पलामू पुलिस की कार्यवाही पर चिंता जतायी है. कहा है कि पलामू में असुरक्षा का माहौल है. सूचना होते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही.
मेदिनीनगर : कांग्रेस ने पलामू में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर चिंता जाहिर की है. कहा है कि पलामू में असुरक्षा का माहौल कायम हो गया है. लोगों का लगता है कि पुलिस को सूचना देने के बाद वह सुरक्षित बचेंगे, लेकिन यहां स्थिति उलट है. पुलिस को सूचना देने के बाद हत्या हो जा रही है और अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं.
सोमवार को परिसदन में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने पलामू पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ जन-आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है.
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि हाल के दिनों में पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या की जो घटना हुई है, उसमें 90 प्रतिशत घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है. पडवा में झाविमो नेता राजन मेहता के भाई सदन मेहता को धमकी मिली थी, पुलिस को सूचना दी गयी थी. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण हत्या हुई. पलामू पुलिस अधीक्षक द्वारा लिखित रूप से यह आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर सदन मेहता के हत्या में शामिल लोगों को पकड़ा जायेगा. यदि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इस सवाल को लेकर कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि पलामू की पुलिस कानून के मुताबिक काम नहीं कर रही है, बल्कि व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर काम कर रही है. वरीय व कनीय पदाधिकारियों के बीच मधुर संबंध हैं, इसलिए गलतियों पर भी परदा डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
पलामू में विधि व्यवस्था फेल है, पर शासन में बैठे लोग क्या कर रहे हैं. इसका जवाब भी सीएम को देना चाहिए. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सुरक्षा के सवाल को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. स्थिति काफी चिंताजनक है. आमलोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस अपनी जिम्मेवारी का सक्रियता के साथ निर्वहन करेगी. मौके पर कैसर जावेद, लक्ष्मी तिवारी, विनोद तिवारी, जीतेंद्र कमलापुरी, सौरभ तिवारी, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, कौशल दुबे, शेखर पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें