28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होने देंगे अफसरशाही हावी

पंचायत सेवक को हटाने की मांग को लेकर मुखिया ने दिया धरना जयनगर : पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकार बनी, मगर इसमें मुखिया की कम और अफसरों की अधिक चलती है. कई पंचायतों में देखा जा रहा है कि बीडीओ मुखिया की नहीं सुनते. ऐसा ही एक मामला इस प्रखंड में सामने आया […]

पंचायत सेवक को हटाने की मांग को लेकर मुखिया ने दिया धरना
जयनगर : पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकार बनी, मगर इसमें मुखिया की कम और अफसरों की अधिक चलती है. कई पंचायतों में देखा जा रहा है कि बीडीओ मुखिया की नहीं सुनते. ऐसा ही एक मामला इस प्रखंड में सामने आया है. कटिया पंचायत के मुखिया हिंद किशोर राम को एक पंचायत सेवक रामचंद्र यादव को हटाने के लिए धरना देना पड़ा. मंगलवार को मुखिया हिंद किशोर राम ने कटिया के ग्रामीणों के साथ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया.
उन्होंने मांगे नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी. धरना में उमेश कसेरा, जसमी देवी, बिहारी दास, संजय यादव, विनोद दास, कालो देवी आदि ने पंचायत सेवक रामचंद्र यादव पर काम के एवज में पैसा लेने का आरोप लगाया. मौके पर उप मुखिया सहदेव यादव, वार्ड सदस्य अविनाश भदानी, सुबोध भदानी, हीरामन साव, पार्वती देवी, जसमी देवी, राधिका देवी, विंदवा देवी, काली देवी, कमला देवी, प्रकाश पंडित, शंकर पासवान, प्रकाश यादव, रामजीत राम, दिलीप यादव, महादेव यादव, आदिल खान, अनवर खान, कारू मियां, त्रिवेणी राणा, हुसैनी खान, लालू, दशरथ रजक, मुंशी यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. मुखिया के धरना को सांसद प्रतिनिधि रामजी यादव, पिपचो की मुखिया उषा देवी आदि ने भी समर्थन दिया.
वार्ता के बाद हटाये गये पंचायत सेवक: धरना स्थल पर बीडीओ रुद्र प्रताप व मुखिया हिंद किशोर राम के बीच वार्ता हुई. वार्ता के बाद बीडीओ द्वारा पंचायत सेवक रामचंद्र यादव को कटिया पंचायत से हटाने की घोषणा के बाद धरना समाप्त हुआ. कटिया पंचायत का कार्यभार विजय ठाकुर को दिया गया. मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार यादव, परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष विवेक साव, रामजी यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें