33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी शिव की आराधना जरूरी

मेदिनीनगर : शिव शिष्य परिवार ने शिवाजी मैदान में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया. जाग-जाग हो महादेव के जयघोष के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई. महोत्सव में पलामू प्रमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अतिथियों ने भगवान शिव को गुरु क्यों माना जाये, आप भी शिव […]

मेदिनीनगर : शिव शिष्य परिवार ने शिवाजी मैदान में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया. जाग-जाग हो महादेव के जयघोष के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई. महोत्सव में पलामू प्रमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
अतिथियों ने भगवान शिव को गुरु क्यों माना जाये, आप भी शिव गुरु के शिष्य हो सकते हैं, शिव को अपना गुरु जानना होगा, शिवगुरु शिष्य भाव होने का उद्देश्य क्या है, भगवान शिव के गुरु स्वरूप से जुड़ना चाहिए जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि मानव जीवन के उद्देश्य को समझने की जरूरत है. जीवन का कल्याण कैसे हो, इसके लिए समरथ गुरु की जरूरत पड़ती है. भगवान शिव ऐसे जगत गुरु हैं, जिन्हें जगत का कल्याणकर्ता कहा जाता है.
ऐसे गुरु की शरण में रह कर उनकी आराधना करने से ही जीवन का कल्याण होगा. शिव शिष्य परिवार के धनंजय राय, शीला, लक्ष्मी, मंजू, सत्येंद्र, विजय, गोकुलानंद, कमलदेव, कमला, साकेत, अभिषेक, राकेश, राजेश, शत्रुघ्न, कामेश, नरेश, मनोज, विनोद, ओमकार, शंकर, निर्मल, अमित, मनोज आदि ने भगवान शिव के संदर्भ में विस्तार से बताया. महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मनोज, विनोद, ओमकार व गोकुलानंद ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें