Advertisement
केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल
मेदिनीनगर : एनएसयूआइ पलामू व युवा कांग्रेस पलामू द्वारा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सौरभ पांडेय ने किया. पलामू लोकसभा युवा कांग्रेस जैश रंजन पाठक उर्फ बिटू पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों के हत्यारे देशभक्ति की सीखे देने का प्रयास कर […]
मेदिनीनगर : एनएसयूआइ पलामू व युवा कांग्रेस पलामू द्वारा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सौरभ पांडेय ने किया. पलामू लोकसभा युवा कांग्रेस जैश रंजन पाठक उर्फ बिटू पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों के हत्यारे देशभक्ति की सीखे देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. केंद्र की मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल हो गयी है.
मोदी सरकार सत्ता के मद में चूर होकर राष्ट्रहित में काम करने के बजाये जनता का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से इस तरह की बातें फैला रही है. एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि जेएनयू प्रकरण में भाजपा राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रही है. दोषी लोगों के आरोप को वह दूसरों पर मढ़ना चाह रही है, जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. भाजपा द्वारा केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से ही जेएनयू सहित देश के कई विश्वविद्यालय, जो संघ परिवार के कब्जे में नहीं है, उसे निशाने पर लेकर काम कर रही है.
इंटक युवा प्रदेश अध्यक्ष मणिकांत सिंह ने कहा कि देश के हर नागरिकों को संविधान पर भरोसा है, लेकिन संघ व भाजपा के कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के उद्देश्य से देश की अखंडता व संप्रभुत्ता को तोड़ने का काम कर रहे हैं. सौरभ पांडेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल व केरल में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
जिसे लेकर भाजपा राजनीतिक षडयंत्र रच रही है. मौके पर डालटनगंज विधानसभा अध्यक्ष राजेश चौरसिया, आशीष तिवारी, धमेंद्र विश्वकर्मा, दिवान शुक्ला, प्रकाश सिंह, धीरज शुक्ला, विमल राय, रंजन सिंह, पिंटू शुक्ला,अमित कुमार, शैलेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement