19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिम जनजाति के लोगों को नहीं मिल रहा राशन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद नहीं मिले राशन कार्ड कई परिवारों को पीला की जगह लाल रंग का कार्ड दिया गया बेतला : बरवाडीह प्रखंड की बेतला पंचायत अंतर्गत अखरा गांव के बहुरिया टोला के आदिम जनजाति (परहिया जाति) के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम […]

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद नहीं मिले राशन कार्ड
कई परिवारों को पीला की जगह लाल रंग का कार्ड दिया गया
बेतला : बरवाडीह प्रखंड की बेतला पंचायत अंतर्गत अखरा गांव के बहुरिया टोला के आदिम जनजाति (परहिया जाति) के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं हुआ था, तब इन्हें प्रखंड कार्यालय से राशन उपलब्ध कराया जाता था. प्रत्येक माह इन्हें राशन मिल जाया करता था. आदिम जनजाति के लिए जो कार्ड निर्गत किये गये थे, वे इस टोले के सभी परिवार को मिले थे.
लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लागू होने के बाद अक्टूबर महीने में जब इन लोगों को राशन कार्ड देने की बारी आयी, तब 25 परिवारों में से 12 परिवारों को ही पीला कार्ड के बजाये लाल कार्ड दे दिया गया. वहीं आठ वैसे भी आदिम जनजाति के परिवार हैं, जिन्हें कोई कार्ड नहीं दिया गया. इस तरह इन लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इन लोगों की मानें तो कई दिन इन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है. कई बार किसी तरह उधार लेकर काम चलाते हैं.
बेतला पार्क से सटा यह टोला जंगल के किनारे है. इस टोले के लोगों को कई बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिली रही है.मंगलवार को आदिम जनजाति के कई महिलाएं समाजसेवी हलीम अंसारी के घर पहुंची. महिलाओं ने समाजसेवी से कार्ड दिलाने की मांग की. बताया कि राशन कार्ड के लिए कई बार गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन दिया जा रहा है. अब तक उन्हें पीला कार्ड नहीं मिला है. जिन्हें लाल कार्ड मिला है, उन्हें 10 से 15 किलोग्राम अनाज मिल रहा है, जो महीने भर के लिए पर्याप्त नहीं है.
जिन्हें कार्ड नहीं मिला है
जगमनिया परहिन, बिगनी, शनिया, करमी, बसंती, यशोदा, बिनेश्वरी, रूनिया
जिन्हें लालकार्ड मिला है
एतवरिया, शिवनाथ परहिया, रामगति परहिया, बुधनी, नगवा, अशोका, शनिचरी, कालो, झुमकी, बसंती, मुरली आदि .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें