13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

मेदिनीनगर : पलामू में जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त करने व अनाज की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिटू के नेतृत्व में छहमुहान से रैली निकली. युवा कांग्रेसी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. […]

मेदिनीनगर : पलामू में जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त करने व अनाज की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिटू के नेतृत्व में छहमुहान से रैली निकली. युवा कांग्रेसी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन के बाद आठ सूत्री मांगपत्र पलामू उपायुक्त को सौपा गया.
मांगपत्र के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी तरीके से लागू करने, इस अधिनियम का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने, आयोडीन नमक व चीनी खरीद घोटाले की सीबीआइ जांच कराने, जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त करने, सभी प्रखंडों में अनाज व खाद्य पदार्थों का भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने, एपीएल के लोगों को केरोसिन उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग शामिल हैं. श्री पाठक ने कहा कि जनिवतरण प्रणाली की व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है. अनाज की कालाबाजारी की जा रही है.
सरकार इस पर गंभीरता के साथ काम करे, ताकि आम गरीबों को राशन सहज तरीके से उपलब्ध हो सके. अक्सर यह मामला सामने आ रहा है कि आदिम जनजाति के लोगों को भी सहज तरीके से राशन नहीं मिल रहा है. पलामू में अकाल की स्थिति है, फिर भी सरकार न तो अकाल क्षेत्र घोषित कर रही है और न ही राहत कार्य चला रही है, ऐसी स्थिति में जब गरीबों को राशन भी नहीं मिलेगा तो कैसे काम चलेगा.
मौके पर युवा कांग्रेस के डालटनगंज विस प्रभारी राजेश चौरसिया, राहुल दुबे, नीरज तिवारी, अभिषेक तिवारी, धमेंद्र चौधरी, मणिकांत सिंह, अंकूर पाठक, मुन्ना खान, रोहित पाठक, रिशू तिवारी, सौरभ पांडेय, अंकित सिंह, एकराम अंसारी, अवधेश तिवारी, चंदन पासवान, राजू कुमार, विक्रम, सुरज, रामधनी पासवान, रौशन विश्वकर्मा, बालमुकुंद गुप्ता, अखिलेश चौरसिया, बीरबल भुइंया आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें