मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद ने वैसे संवेदकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने सैरातों की बंदोबस्ती की राशि जमा नहीं की है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने बताया कि वर्ष 2012-13 में सैरातों की बंदोबस्ती की गयी थी. इसमें तीन संवेदकों द्वारा अभी तक राशि जमा नहीं की गयी है.
नगर पर्षद द्वारा कई बार उन्हें नोटिस भी दिया गया, लेकिन राशि जमा नहीं हुई. अब इन संवेदकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. रेडमा सब्जी बाजार के संवेदक अनुप कुमार सिंह के पास 38 हजार 200, गांधी मैदान सब्जी बाजार के संवेदक बीर बहादुर सिंह के पास 79 हजार,200 तथा पुराना रांची रोड रेडमा ट्रक स्टैंड के संवेदक बीर बहादूर सिंह के पास 89 हजार रुपया बंदोबस्ती की राशि बाकी है.
नगर पर्षद द्वारा चालू वितीय वर्ष में नौ माह के लिए सैरातों की बंदोबस्ती की गयी थी. कुछ संवेदकों द्वारा बंदोबस्ती की पूरी राशि जमा नहीं की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने इन संवेदकों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि निर्धारित समय के अंदर राशि जमा नहीं करने पर दंड शुल्क लगाया जायेगा.
गांधी मैदान सब्जी बाजार के संवेदक जहांगीर खान,बकरी बाजार के संवेदक मुजफर खान,बीफ स्टॉल के संवेदक रिंकु कुरैशी,शिवाजी मैदान रोड व रेडमा पार्किग के संवेदक चिंटू राम,तालाब के पास टैक्सी स्टैंड के संवेदक अतुल कुमार सिंह,गीता भवन से थाना रोड पार्किग के संवेदक रंजन कुमार को नोटिस दिया है.