27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजातीय स्वास्थ्य मेला की शुरुआत

भंडरिया (गढ़वा) : दो दिवसीय जनजातीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र की भी शुरुआत की गयी. प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख मनसा देवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्वाद तिवारी एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले […]

भंडरिया (गढ़वा) : दो दिवसीय जनजातीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र की भी शुरुआत की गयी.

प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख मनसा देवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्वाद तिवारी एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उदघाटन किया. मेले में विभिन्न बीमारियों से संबंधित स्टॉल लगाया गया था, जहां जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गयी थी.

इस मौके पर एएनएम द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. जबकि सहिया एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर प्रमुख प्रमिला देवी ने कहा कि भंडरिया में कुपोषण उपचार केंद्र खुल जाने से गरीबों को लाभ मिल सकेगा. लेकिन उन्होंने प्रखंड में इसको सुव्यवस्थित तरीके से स्थायी रूप से चलाने की मांग की.

इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ संजीत आनंद, डॉ आदित्य झा, बीडीसी चंपा देवी, राजेश मिंज, अंबिका सिंह, लॉरेंस कुजूर, किला देवी, प्रदीप पाठक, जितेंद्रनाथ दास, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी, सहिया आदि उपस्थित थे.

दो दिवसीय जनजातीय स्वास्थ्य मेला में उपस्थित जनप्रतिनिधि व नेताओं ने मेले के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी करने की शिकायत की. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्वाद तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला दिखावा बनकर रह गया. स्टॉल लगाये गये थे, लेकिन न तो वहां दवा था और न ही वहां जांच की व्यवस्था थी. मेला जनजातीय लोगों के लिये था. लेकिन एक भी जनजातीय लोग मेले में नहीं दिखे.

उन्होंने मेले का प्रचार-प्रसार नहीं करने का आरोप लगाया. जबकि उप प्रमुख मनसा देवी ने कहा कि सहिया द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रचार किया गया. इसके कारण यहां आंखों के मरीज पहुंचे हुए थे, जो निराश होकर लौटे. उन्होंने इस मेले में जिला से किसी को नहीं पहुंचने पर भी क्षोभ व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें