13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

पाटन (पलामू) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. जगह-जगह पर राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी भी की गयी. पाटन में युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. पाटन के लोहिया […]

पाटन (पलामू) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. जगह-जगह पर राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी भी की गयी. पाटन में युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.

पाटन के लोहिया चौक से इसकी शुरुआत की गयी. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं में लालू प्रसाद यादव के साथ न्याय किया गया है. उन्हें षड़यंत्र के तहत फंसाया गया था. सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जो फैसला सुनाया गया है.

यह इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि लालू प्रसाद निदरेष हैं. मौके पर गिरिजानंदन सिंह, अशोक तिवारी, मुहाफिज अंसारी, पारस पांडेय, जयनेंद्र यादव, दीनबंधु पांडेय आदि मौजूद थे. इधर किशुनपुर में राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. मौके पर ताज अंसारी, शिवशंकर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

हरिहरगंज: पलामू. राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमानत मिलने पर हरिहरगंज के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायी.आतिशबाजी व जुलूस निकाला गया. इस मौके पर बुधन सिंह यादव,अशोक कुमार यादव, सत्येंद्र यादव, नसीम, मंदीप पासवान, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें