22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से बढ़ी कनकनी किसानों के लिए लाभप्रद

मेदिनीनगर : पलामू में ठंड बढ़ी है. पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम रहेगा. इन दो दिनों में फिर से बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम साफ होने के बाद ठंड और बढ़ने […]

मेदिनीनगर : पलामू में ठंड बढ़ी है. पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम रहेगा. इन दो दिनों में फिर से बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम साफ होने के बाद ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.
बढ़ी ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे, धूप नहीं निकला, जिससे लोग दिन में भी ठंड से बचने का उपाय करते रहे.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो दिनों में लगभग 25 मिमी बारिश हुई है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश किसानों के लिए काफी लाभप्रद है. चियांकी कृषि अनुसंधान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह का कहना है कि यह बारिश रबी फसल के लिए अमृत के समान है. चूंकि इस बार अपेक्षित बारिश नहीं हुई थी, इसलिए खेतों में नमी का अभाव था.
वैसे किसान, जो किसी तरह रबी की फसल की बुआई किये थे और सिंचाई का प्रबंध नहीं था, तो वैसे किसानों के लिए यह बारिश काफी लाभप्रद साबित हुआ. इधर ठंड बढ़ी, है, पर कहीं भी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है. इससे आम राहगीरों को काफी परेशानी होरही है.
ठंड से बीमार
ठंड के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. आदिम जनजाति वर्ग के लोग अनाज को लेकर पिछले दो दिनों से कचहरी परिसर में आमरण अनशन पर हैं.
आमरण अनशन के समर्थन में बैठे पांडू थाना क्षेत्र के मंगरदह गांव के भोला परहिया,चैनपुर थाना क्षेत्र के सरहुआ के जोधा कोरवा ठंड के कारण बीमार हो गया. चिकित्सकों ने उसकी जांच की, इसके बाद भी दोनों आमरण अनशन स्थल पर अड़े हुए हैं. उनलोगों का कहना है कि जब मरना ही है तो हक की लड़ाई लड़ते हुए ही क्यों न मरें, क्योंकि आठ माह से उनलोगों को अनाज नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें