17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय 20 हजार करे सरकार

मेदिनीनगर : सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में धरना दिया. धरना के माध्यम से डीलरों ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को प्रतिमाह 20 हजार रुपये मानदेय की मांग की. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सरकारी योजनाओं के तहत कम मात्रा में अनाज देने सहित कई आरोप डीलरों पर लग […]

मेदिनीनगर : सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में धरना दिया. धरना के माध्यम से डीलरों ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को प्रतिमाह 20 हजार रुपये मानदेय की मांग की. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सरकारी योजनाओं के तहत कम मात्रा में अनाज देने सहित कई आरोप डीलरों पर लग रहे हैं, इससे आहत डीलरों ने अपना पक्ष भी रखा है.
धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि समृद्ध और भ्रष्टाचारमुक्त राज्य की परिकल्पना को सकार करने की दिशा में जो कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया जा रहा है, उसका वे लोग भी स्वागत कर रहे हैं. जहां तक खाद्य सुरक्षा योजना का सवाल है, तो पिछले तीन माह से सरकार के इस महत्वकांक्षी को क्रियान्वित करने में अपमान और नुकसान सहकर भी कार्य किया जा रहा है. सभा में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा डीलरों के कमीशन में वृद्धि की गयी है, परंतु यह कमीशन बढ़े हुए महंगाई के तुलना में काफी कम है. आज महंगाई चरम पर है, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की तैयारी प्रगति पर है.
जब-जब वेतन बढ़ा है, तो महंगाई बढ़ी है. इसलिए उनलोगों को भी 20 हजार रुपये मानदेय किया जाये, ताकि डीलर आर्थिक बदहाली से दूर हो सके. सभा की अध्यक्षता विपिनबिहारी सिंह ने की. धरना में सचिव कृष्णबिहारी सिंह, हेमंत कर्ण, संजय कुमार ओझा, प्रवीण कुमार सिन्हा, राणा राकेश कुमार सिंह, जावेद अख्तर, धनंजय कुमार वर्मा, राजपति देवी, कमला देवी, दुर्गावती देवी, गंगा देवी, जैनुल बीबी, सोना देवी, ललन प्रसाद सिंह, अनुज कुमार सिंह, अशोक राम सहित कई लोग मौजूद थे. धरना के बाद उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें