हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर देवी धाम मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता व संचालन मंडल अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल ने की. बैठक में प्रखंड संयोजक व सह संयोजक के चयन पर विस्तृत चर्चा की गयी.
इसके अलावा 29 दिसंबर को पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि उक्त रैली में हैदरनगर प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके लिए पंचायत स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस भव्य ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सरयू प्रसाद गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी, पंकज लाल, सनोज राम, विजय मेहता, भीष्म नारायण सिंह, विजय कुश्वाहा,अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.