Advertisement
पांच लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार
जमीन विवाद के कारण संगठन में शामिल हुआ मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर जगनारायण यादव उर्फ विशाल जी को पकड़ा है़ विशाल की गिरफ्तारी पांडू थाना क्षेत्र के ठेकही गांव से हुई़ पुलिस को सूचना थी कि वह ठेकही गांव में ठहरा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर […]
जमीन विवाद के कारण संगठन में शामिल हुआ
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर जगनारायण यादव उर्फ विशाल जी को पकड़ा है़ विशाल की गिरफ्तारी पांडू थाना क्षेत्र के ठेकही गांव से हुई़ पुलिस को सूचना थी कि वह ठेकही गांव में ठहरा हुआ है.
इसी सूचना के आधार पर छापामारी कर उसे पकड़ा गया है़ पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि पकड़े गये सब जोनल कमांडर विशाल जी पांच लाख का इनामी उग्रवादी था़
एसपी श्री पटेल ने बताया कि अभियान एसपी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ व पुलिस बल का छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल ठेकही गांव में छापामारी के लिए जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में पड़ेने वाले गांव में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान ठेकही गांव की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था. पुलिस बल को देखते ही वह भागने लगा़ पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा. पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जगनारायण यादव उर्फ विशाल जी बताया़ तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया़ जगनारायण यादव उर्फ विशाल वर्ष 2002 से माओवादियों के लिए काम कर रहा था़ जमीनी विवाद के कारण वह संगठन में शामिल हुआ था़
2012 में वह सबजोनल कमांडर बना. उसके पहले वह छतरपुर, हरिहरगंज, पांडू, विश्रामपुर थाना क्षेत्र एरिया कमांडर के रूप में काम करता था़ एसपी श्री पटेल ने बताया कि 2012-13 से वह संदीप जी के दस्ता के अधीन काम करता था, उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है़ उसकी गिरफ्तारी बुधवार को की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement