20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यों में पारदर्शिता लाना उद्देश्य

मेदिनीनगर : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें एक वर्षों के दौरान छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है. बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री किशोर ने कहा कि संसदीय […]

मेदिनीनगर : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें एक वर्षों के दौरान छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है.
बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री किशोर ने कहा कि संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचित जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वह जनता को बताये कि क्या कार्य हो रहे हैं, इससे जनप्रतिनिधि के कार्यों में पारदर्शिता रहती है. इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार हो, उसी दिशा में एक प्रयास है एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड. मौके पर लव मेहता, राजकमल तिवारी, पप्पू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट कार्ड
विधायक राधाकृष्ण किशोर ने जो एक वर्षों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है, उसमें यह बताया गया कि वर्ष 2015-16 में पथ निर्माण विभाग द्वारा 73 करोड़ की लागत से पडवा-पाटन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है.
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा छतरपुर-पाटन-नौडीहाबाजार में 21 करोड, 15 लाख की लागत से 46 किलोमीटर ग्रामीण पथ के निर्माण/मरम्मति की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.
– विधायक मद से एक करोड,12 लाख रूपये की लागत से 7600 फीट पीसीसी पथ के साथ-साथ सिंचाई योजनाओं की जिर्णोद्धार की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ-साथ 25 लाख रुपये की लागत से 208 शौचालय निर्माण की अनुशंसा की गयी है.
– 27 लाख,82 हजार रूपये की लागत से 52 नये चापाकल लगाये गये हैं, इसके अलावा संडा,गाडीखास, केल्हार, नावाखास, जंघासी, नगेसर, करर कला, छतरपुर, नौडीहा, सरईडीह गांव में मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दिलायी गयी है.
– नौडीहा बाजार व पडवा प्रखंड मुख्यालय में झारखंड आवासीय उच्च विद्यालय की स्थापना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें