हैदरनगर (पलामू) : पांच सूत्री मांगों को लागू कराने को लेकर मनरेगा कर्मियों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना में वक्ताओं ने सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों के साथ सौतेले व्यवहार को अनुचित बताया. मांगों में मानदेय में तत्काल वृद्धि करने, ग्रामीण विभाग व पंचायती विभाग की बहाली में मनरेगा कर्मियों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य कोषीय कोष द्वारा मानदेय बढ़ोतरी करने, सभी बरखास्त कर्मियों की नियुक्ति की मांग शामिल है.
मौके पर देवेंद्र उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, मनोज चौबे, जितेंद्र दुबे, ज्ञानेंद्र, धर्मेद्र, विजय, नजमा खातून, गुलाम नवी, सुनील कुमार, जगत मेहता, शमशाद, उपेंद्र, रवि, पंकज, संदीप, राज, दिलीप, उपेंद्र कुमार, दिनेश कुमार समेत कई मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.