सतबरवा (पलामू) : सतबरवा के शिवराज उरांव के पुत्र शंकर उरांव सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. वह इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल के वर्ग चार का विद्यार्थी है. जानकारी के अनुसार वह विद्यालय से पढ़ कर घर जा रहा था. इसी क्रम में वह बोलेरो की चपेट में आ गया. बोलेरो चालक ने वाहन को लहलहे के पास छोड कर भाग गया, बाद में पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है.
मामला दर्ज, पाटन, पलामू. सेमरी के धमेंद्र प्रसाद ने पाटन थाना में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. धर्मेद्र ने कहा है कि वह अपने चाचा के गाड़ी के साथ राशन उठाव के लिए खड़ा था, इसी बीच लातेहार के विवेक कुमार उर्फ पपन पाटन सेमरी के दीपक प्रसाद उर्फ बबल,परमानंद प्रसाद,विकास कुमार उर्फ टुटू,मंटू प्रसाद, विनोद साव वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.