शुक्रवार देर रात दो शिक्षकों का हुआ था अपहरण
तरहसी (पलामू) : मनातू थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरगुजा के सरकारी शिक्षक तिलकधारी उरांव व पारा शिक्षक गिरेंद्र सिंह का शुक्रवार को अपहरण हो गया था. दोनों अपहृत शिक्षक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकले हैं. तिलक धारी घर पहुंच गये हैं, जबकि गिरेंद्र सिंह अभी तक घर पर नहीं लौटे हैं.
पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने बताया कि दूसरे शिक्षक की खोजबीन जारी है. मुक्त शिक्षक तिलकधारी उरांव ने बताया है कि दोनों साथ में भागे थे, लेकिन गिरेंद्र किसी दूसरे दिशा में निकल गया.
गिरेंद्र का मोबाइल खुला है. उसे पुलिस ट्रेस करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सरकारी शिक्षक तिलकधारी उरांव व पारा शिक्षक गिरेंद्र सिंह मोटरसाइकिल से शुक्रवार को विद्यालय से वापस लौट रहे थे.
इसी क्रम में जमुआ नाला के पास दरहा स्थान पर पांच की संख्या हथियार से लैस अपराधियों ने उन दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़ दिया. तिलकधारी उरांव ने बताया कि रात में जब अपहरणकर्ता सो रहे थे, तो मौका पाकर दोनों एक–दूसरे का हाथ खोलकर चंगुल से भाग निकले.
उन्हें बिहार–झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र रानीगिरी पहाड़ के पास ले जाया गया था. पारा शिक्षक गिरेंद्र सिंह रेड़मा का रहने वाला है, जबकि सरकारी शिक्षक तिलक धारी उरांव सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द गांव का रहने वाला है. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश महतो ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह देखा जा रहा है कि इस घटना में किसका हाथ है. शिक्षक द्वारा यह बताया गया है कि अपराधी काली वरदी में है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.