हैदरनगर (पलामू). पंसा की मुखिया अंजू देवी के पुत्र सह मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी सिंह की पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में बुधवार को रेलवे गुमटी चौक पर लाेगाें ने राेड जाम कर दिया.
पंसा समेत मोहम्मदगंज प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. ये लाेग दोषी पुलिसकर्मियों को मुअत्तल करो, अवैध खनिज संपदा का दोहन बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. भुक्तभोगी अश्विनी सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह जपला की ओर से आ रहे थे. उन्हाेंने थाना के आगे मुख्य मार्ग पर अवैध पत्थर ले जा रहे हाइवा को रोका. तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने उनके साथ मारपीट की.