Advertisement
तीन सड़क लुटेरे गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी से तीन सड़क लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक इंद्रासन्न चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में सुधीर कुमार कुशवाहा व शैलेंद्र कुमार मेहता लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा के रहने वाले हैं, जबकि अनुज कुमार मेहता सदर […]
मेदिनीनगर : पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी से तीन सड़क लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक इंद्रासन्न चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में सुधीर कुमार कुशवाहा व शैलेंद्र कुमार मेहता लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा के रहने वाले हैं, जबकि अनुज कुमार मेहता सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द का है.
शुक्रवार को शाम में तीनों पाटन की ओर से तरहसी की ओर एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान तरहसी पुलिस गश्ती पर थी. पुलिस को देखते ही तीनों लुटेरे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ा. सर्च के दौरान सुधीर के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल मिला, जबकि दो अन्य के पास से दो कारतूस मिला है.
पुलिस निरीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनलोगों ने बताया कि वे राहगीरों को लूटने के उद्देश्य से निकले थे. पुलिस तीनों सड़क लुटेरों से पूछताछ कर रही है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर तरहसी थाना प्रभारी केदारनाथ राम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement