13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापिका से मांगी रंगदारी

पड़वा (पलामू) : पड़वा थाना क्षेत्र के बनखेता मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी रजक से टीपीसी के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. टीपीसी संगठन के नाम पर विद्यालय में पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी से लेवी के तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की गयी है. पोस्टर में लिखा […]

पड़वा (पलामू) : पड़वा थाना क्षेत्र के बनखेता मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी रजक से टीपीसी के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. टीपीसी संगठन के नाम पर विद्यालय में पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी से लेवी के तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की गयी है.
पोस्टर में लिखा गया है कि आठ जनवरी को लोहडी के देवीमंडप के पास शाम 6.30 बजे तक पैसे पहुंचा दें, यदि निर्धारित तिथि को पैसा नहीं पहुंचा, तो 10 जनवरी को गोली मार कर हत्या कर दी जायेगी.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्कूल में पहुंची और पोस्टर को अपने साथ ले आयी. बताया गया कि प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी रजक बुधवार को छुट्टी पर थी. बच्चे जब निर्धारित समय में विद्यालय में आये, तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय के पास एक पोस्टर लगा है, जिसमें प्रधानाध्यापक को धमकी दी गयी है. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची. प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी रजक को भी बुलाया गया. पुलिस ने प्रधानाध्यापक से जानकारी ली कि पूर्व में उन्हें कोई धमकी मिली थी, या नहीं, या किसी प्रकार का कोई फोन तो नहीं आया है.
इस पर प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी रजक ने बताया कि अभी तक धमकी से संबंधित कोई फोन नहीं आया है. लेकिन कुछ दिन पूर्व इसी तरह का एक कागज विद्यालय में सटा था, जिसे बच्चों ने उखाड़ दिया था. उनलोगों ने भी उस समय गंभीरता से नहीं लिया.
थाना प्रभारी रामाधार चौधरी ने बताया कि पोस्टर देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि यह किसी उग्रवादी संगठन का नहीं, बल्कि उग्रवादी संगठन के नाम पर शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया गया है. गांव में ऐसा करने वाले कौन लोग हो सकते हैं, इसे लेकर पुलिस की छानबीन जारी है. जल्द ही पूरे मामले का उदभेदन होगा. जानकारी मिलने के बाद सअनि रामचंद्र यादव, विनोद कुमार, समाजसेवी संतोष शुक्ला, उमेश पासवान विद्यालय पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें