Advertisement
चार घंटे बंधक रहे पलामू डीइओ
शिक्षक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराजगी मेदिनीनगर : नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज कक्षा एक से पांच तक के लिए चयनित शिक्षकाें ने मंगलवार काे चार घंटे तक पलामू डीइओ रतन कुमार महावर को बंधक बनाये रखा. श्री महावर दिन के 11 बजे से दाेपहर तीन बजे तक अपने कार्यालय में बंधक बने […]
शिक्षक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराजगी
मेदिनीनगर : नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज कक्षा एक से पांच तक के लिए चयनित शिक्षकाें ने मंगलवार काे चार घंटे तक पलामू डीइओ रतन कुमार महावर को बंधक बनाये रखा. श्री महावर दिन के 11 बजे से दाेपहर तीन बजे तक अपने कार्यालय में बंधक बने रहे. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने के बाद डीइओ को कार्यालय से बाहर निकाला गया.
गड़बड़ी का आराेप : आंदाेलनरत शिक्षकाें का कहना था कि छठी काउंसलिंग के बाद कक्षा छह से आठ आैर कक्षा एक से पांच तक के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने को कहा गया था.
पर, 22 दिसंबर काे कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया. विरोध करने पर कहा गया कि शिक्षा विभाग के सचिव के आदेश के आलोक में सातवीं काउंसलिंग के बाद कक्षा एक से पांच के शिक्षकाें काे 29 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा.
नियुक्ति पत्र वितरण के लिए समाचार पत्रों में खबर भी छपी थी. शिक्षकों का कहना था कि पलामू डीइओ रतन कुमार महावर के कारण जानबूझ कर देर की जा रही है. शिक्षक नियुक्ति के मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. पलामू में शिक्षकों की काउंसलिंग डीइओ श्री महावर के देखरेख में हुई है.
पलामू में मुख्यमंत्री व शिक्षा सचिव के आगमन को लेकर हड़बड़ी में कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसमें भी डीइओ द्वारा डीसी को अंधकार में रख कर आरक्षित स्पाेर्ट्स कोटा में काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया.
डीसी के नहीं रहने से बैठक नहीं हुई : डीएसई
पलामू के डीएसइ रामप्रसाद मंडल ने दूरभाष पर बताया कि कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को 29 दिसंबर को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गयी थी. डीसी के नहीं रहने के कारण स्थापना की बैठक नहीं हुई. कोई भी वरीय अधिकारी बैठक कर नियुक्ति पत्र वितरण का आदेश निर्गत कर दें.
डीएसइ को नियुक्ति पत्र देना है : डीइओ
इधर, डीइओ रतन कुमार महावर ने बताया कि डीएसइ को रांची निदेशक द्वारा बुलाया गया है. इस कारण नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हाे सका. चूंकि नियुक्ति पत्र में डीएसइ का हस्ताक्षर होता है, इसलिए उनके रांची से लौटने के बाद नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement