Advertisement
नारा-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर…
हैदरनगर(पलामू) : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हैदरनगर के मर्कजी पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न मदरसों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व बच्चों ने भाग लिया. इससे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल नजर आया. जुलूस में शामिल लोग नार-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर, या मोहम्मदी आदी नारे लगा रहे थे. इस […]
हैदरनगर(पलामू) : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हैदरनगर के मर्कजी पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न मदरसों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व बच्चों ने भाग लिया.
इससे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल नजर आया. जुलूस में शामिल लोग नार-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर, या मोहम्मदी आदी नारे लगा रहे थे. इस मौके पर भाई बिगहा स्थित सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार के समक्ष समाजसेवी मुन्ना खां व नसरुद्दीन छोटन खां के सौजन्य से खिचड़ा व मीठा जर्दा का वितरण किया गया.
सभी जुलूस प्लस टू उवि हैदरनगर के मैदान में पहुंचा, जहां जलसा का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न मदरसों व मर्कजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद स. जीवनी पर उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी व अरबी भाषा में वक्तव्य दिया. वहीं बच्चों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद स. की शान में एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
विभिन्न मदरसों से पहुंचे बच्चों व आलीम-ए-दीन ने भी पैगंबर हजरत मोहम्मद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद स. किसी जाति, समुदाय व फिरके के लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के लिए मिसाल हैं. अल्लाह व उनके रसूल स. के बताये रास्ते पर ही चलकर दुनिया व आखिरत दोनों में कामयाबी हासिल हो सकती है. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मर्कजी पब्लिक स्कूल के बच्चों के प्रस्तुति की सराहना की.
कार्यक्रम की सदारत मदरसा अहलेसुन्नत कादिरीया नूरिया अखतरुल उलूम के हाफिज सलाहुद्दीन अयुबी ने की व संचालन मर्कजी पब्लिक स्कूल के हेडमास्टर तौसीफ रजा ने किया. मौके पर स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार सिंह के अलावा कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement